Ek Sandesh

ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

कर्णवास में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था का किया प्रबंध

    • कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नार्थियों के लिए मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने बुलंदशहर के गंगा घाट कर्णवास, राजघाट, नरौरा, रामघाट, अनूपशहर गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था गंगा घाटों पर बेरिकेटिंग लगाकर गंगाजल में स्नान करने वाले भक्तों को किया सावधान गंगा में  चल रहा जल गहरा है डूब जाने का खतरा है कृपया किनारे पर ही सावधानी पूर्वक गंगा में स्नान करें गंगाजल में और गंगा तट पर किसी भी प्रकार की गंदगी ना फैलाएं गंगा घाटों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें खंडित मूर्ति पॉलीथीन कचरा एवं हवन सामग्री को गंगा में ना डालें इनको जमीन में गड्ढा खोदकर पृथ्वी की गोद में समर्पित करें कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा ही महत्व माना गया है। बताया जाता है कि इस माह में भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं और जल में निवास करते हैं, इसलिए गंगा स्नान से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। पतित पावनी माँ गंगा ही मोक्ष का द्वार है कर्णवास में गंगा स्नान करने वाले भक्तों का आवागमन अब शुरू हो गया है लेकिन कार्तिक पूर्णिमा पर रहेगी बुलंदशहर के सभी गंगा घाटों पर अधिक संख्या में भीड़ भक्तों की सुरक्षा हेतु गोताखोरों के साथ पुलिस प्रशासन का रहेगा जिसमें चौकी प्रभारी चंद्रपाल सिंह सहित उपनिरीक्षक पवन प्रताप ने भी स्टीमर में बैठकर तैयारी का निरक्षण किया ,कार्तिक पूर्णिमा के इस महापर्व पर गंगा में लाखों भक्त लगाएंगे आस्था की डुबकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *