अतरौली क्षेत्र के गांव नगला हरजी में लोहे के पोल पर चल रही 11000 की लाइन मकान से छू रही है जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है लाइन झज्जर पड़ी हुई है अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है कई बार बिजली घर का जाकर बोल दिया है और लोहे का खम्मा भी टेढ़ा हो चुका है और हादसा कभी भी हो सकता है यहां परिवार रहता है और कई बार मकान से टच होकर मकान में अर्थ भी आ रखा है
