Swati maliwal Vs Dhruv rathee :
जब से केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं, उसके दो दिन बाद से ही स्वाति मालीवाल सुर्खियों में है,भला इस सुर्खी को कौन नहीं जानता होगा की जिस प्रकार से स्वाति मालीवाल का केस चल रहा है, अब यह केस भारतीय राजनीति में भी अपनी पकड़ बना चुका है,चुनावों के मद्देनजर यह केस काफी तेजी से पार्टियों में पकड़ बनाए हुए हैं,सबसे ज्यादा इस केस को पकड़ा है,भाजपा ने क्योंकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल भाजपा पर सवालिया निशान खड़े करते आए हैं और अब खुद केजरीवाल कठघरे में खड़े हैं ,अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई को लेकर दोनों ही तरफ से काफी बयान आ रहे हैं,तो वहीं स्वाति मालीवाल ने अब फेमस युटूबर ध्रुव राठी को भी इस केस में शामिल कर लिया है,पिछले कुछ दिन पूर्व ध्रुव राठी ने स्वाति मालीवाल को लेकर 2:30 मिनट के एक वीडियो बनाई थी जिस पर स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी को घेरा है ,स्वाति मालीवाल ने कहा है- ध्रुव ने आधी अधूरी जानकारी फैक्ट को छिपाकर उस वीडियो में दिखाई है, गायब सीसीटीवी फुटेज के बारे में ध्रुव ने कुछ नही दिखाया है,और उन्होंने एक्स पर कहा है की यह वीडियो एकतरफा है,केजरीवाल का पीए विभव कुमार कोई आर्डिनरी व्यक्ति नही है ,और वो पूरी मंत्री जैसी सुविधा ले रहा है ,जो मंत्री भी नही ले पाते,जब से यह हादसा मेरी जिंदगी में हुआ है,मेरी ज़िंदगी और मेरा परिवार खतरे में जी रहा है, और लोग मुझे मारने और रेप करने की धमकी दे रहे हैं,आप क्या कहना चाहते हैं इस बारे में कमेंट में जरूर बताएं ….